अपने दर को भूलकर तेरी गली में आ गए
अब कहां जाएं भला जब तुम हमें ठुकरा गए
गम जिसे कहते थे सब, मैं समझ न पाया कभी
जब हमें महसूस हुआ तब गम से मुरझा गए
जो किसी के सामने झुका नहीं इस दुनिया में
लो तुम्हारे इश्क में वो सर भी कटवा गए
अब बेवफा की राह से मेरी अलग एक राह है
इंसानों की बस्ती में हम भीड़ में तन्हा गए
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
Advertisements