सारी दुनिया में मेरा नाम जो भी सुनता है
पहले हंसता है फिर दीवाना मुझे कहता है
तुमको फुरसत ना मिली कर्ज को चुकाने से
तेरे पास आशिक के लिए कुछ नहीं बचता है
तोड़ ना पायी तुम पत्थर के इन दीवारों को
दिल तेरा आशियां के कब्र में ही मरता है
रुख हवाओं का जाने कब बदल जाएगा
मौसमे-बेवफाई में दिल का दीया जलता है