हमने भी जिंदगी को अब देख लिया है
कंधों पे ही सूली का जब बोझ लिया है
ये सर भी झुका लेंगे हम मौत के आगे
ताकि नहीं देखूं कि जहर किसने दिया है
इस हुस्न पे कभी भी कोई आंच न आए
कुछ इस तरह से तुमसे इश्क किया है
दुख से ही मेरी शायरी हसीन हो गई
हमने भी इस दर्द को एक चांद कहा है
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
Advertisements