सबके पास अपना-अपना मुकद्दर है
और मेरे पास तन्हाई का समंदर है
मुद्दतें हो गईं, खुशी की जुस्तजू न हुई
दर्द जितना बाहर है, उतना ही अंदर है
दिख रहे हैं चारों तरफ बहते आंसू
कुछ ऐसा ही मेरे आस-पास का मंजर है
लहू टपक रहे हैं मेरे घर की दीवारों से
कुछ रिश्तों ने चुभाया ये खंजर है
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
Advertisements