तुमको देखा एक नजर हमने होश पा लिया
अपनी पलकों में तेरा आगोश पा लिया
हम दर्द को पीते हैं तेरा दर्द समझकर
आंखो ने छलकने का जोश पा लिया
मेहताब बन गया मैं तेरी रोशनी से
अपने आईने में हमने तेरा रूप पा लिया
ऐ हुस्न, तेरे इस रहमत का शुक्रिया
जो तू मुझे मिली, हमने इश्क पा लिया