फासले वक्त की दीवार बना देते हैं
दर्द का एक नया संसार बसा देते हैं
दूर रहती है मगर वो नजर आती है
मेरी यादें उसका दीदार करा देते हैं
कोई मौसम भी तेरे बिन खुशी न लाए
हम यही सोचके बहार जला देते हैं
हम एक गुनाह के कितने सजा पा गए
वो हर वफा पे हजार सिला देते हैं
Advertisements