जख्म पे जख्म दिल पे लिए जाते हो
ये कैसी दवा तुम खुद से पीए जाते हो
बुझती जा रही शमा तेरे महफिल में
और तुम जलने की फितरत ठुकराते हो
मैंने दुनिया में सबको जीते हुए देखा है
एक तुम ही हो जो जीवन से घबराते हो
तेरी आंखों की उदासी समझती हूं मैं
यूं नजरें चुराके क्यूं हमसे कतराते हो
Advertisements