हैलो, मैं अदिति। मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड से 3 साल पहले एफबी पर मिले। उससे भी पहले से हम दोनों एक दूसरे को जानते थे पर हमने बात कभी नहीं की और मुझे ये भी पता था कि वो मुझे लाइक करता था और मैं भी उसे लाइक करती थी।
हम दोनों एक दूसरे से कभी कह नहीं पाए। फिर कुछ समय बाद हमारी एफबी पर बात शुरू हुई। कुछ दिन तक हमारे बीच बात हुई। फिर उसने मुझे प्रपोज किया और मैंने हां कर दी। हम दोनों के बीच रिश्ता बहुत अच्छा लग रहा था। हम एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे। बहुत प्यार हो गया हम दोनों को। उसके कुछ दिन बाद मुझे पता कि उसकी सगाई हो गई।
मैंने उससे पूछा तो उसने कहा कि तुमको तकलीफ नहीं दे सकता हूं इसलिए नहीं बताया। मैंने पूछा कि हमारे फ्यूचर का क्या होगा तो उसने कहा कि प्यार तो हमेशा रहेगा। मैंने उससे ये भी कहा कि घर पर बात तो करो तो उसने कहा कि मुझे पता है कि घरवाले कभी नहीं मानेंगे, अगर मान सकते तो पहले ही मना लेता। मुझे भी पता था कि मेरे पैरेंट्स भी ये बात कभी नहीं मानेंगे क्योंकि मैं जयपुर के गांव से हूं जहां मेरे और उसके पैरेंट्स को बस इज्जत की पड़ी है।
मैं राजपूत हूं और वो दूसरी जाति का है। वो अपने पैरेंट्स से हमारी शादी की बात नहीं कर सकता था क्योंकि वो नहीं चाहता था कि मेरी और उसकी फैमिली की बदनामी हो, अगर वो इस बारे में बात करता तो दोनों फैमिली में लड़ाई हो जाती और फैमिली कभी नहीं मानती। मैं खुद अपने पैरेंट्स को कभी हर्ट नहीं कर सकती हूं।
ऐसे ही कुछ टाइम बाद उसकी शादी हो गई। वो भी बहुत रोया और मैं भी। शादी के एक दिन बाद उसने मुझे फिर मैसेज किया और मेरा हाल पूछा तो मैंने कहा कि अब मैं तुमसे बात नहीं करुंगी। मैंने एक महीने तक उससे बात नहीं की लेकिन उसकी बहुत याद आती रही। मैं उससे फिर से बात करने लग गई। मैंने उसे कहा कि हमारे फ्यूचर का क्या होगा, तब उसने मुझसे साफ बात कही कि हम दोनों की एक दूसरे से शादी नहीं हो पाई इसका मतलब यह नहीं कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा, जब तक मैं जिंदा हूं।
उसने कहा कि तुम्हारी शादी भी हो जाए तो मुझसे बात करना कभी बंद मत करना। अब मेरे लिए कहीं से रिश्ता भी आता है तो वो परेशान हो जाता है, रोने लगता है। उसकी शादी को दो साल हो गए और हमारे रिश्ते को तीन साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उसका प्यार मेरे लिए कम नहीं हुआ। उसका आज एक साल का बेटा है, मुझे इस बात से हर्ट होता है तो वो कहता है कि अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मेरी फैमिली को मुझ पर शक होता। उसने कहा कि मैं नहीं चाहता कि किसी को हमारे रिश्ते के बारे में पता चले।
वो आज भी मुझसे बहुत प्यार करता है और केयर करता है। मैं जब भी परेशान होकर उससे कहती हूं कि रिश्ता खत्म कर रही हूं तो वो रोने लगता है और एक ही बात बोलता है कि तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं टूट जाऊंगा और याद रखना कि मैंने प्यार किया है, जो हमेशा करूंगा और मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा, हमेशा बढ़ेगा, चाहे तुम मुझसे बात करो या मत करो। आज भी जब हम मिलते हैं तो उसे बहुत डर लगता है कि हमें कोई देख न ले।
उसे मेरी फैमिली और अपनी फैमिली की टेंशन रहती है कि कहीं समाज में बदनामी न हो। हम आज भी मिलते हैं लेकिन तीन साल में आज तक उसने किसी को भी पता नहीं चलने दिया क्योंकि अगर कोई देख ले तो मेरी बदनामी हो जाएगी। अब मैं कैसे ये कह दूं कि वो मुझे धोखा दे रहा है। कैसे मैं उससे बात करना बंद कर दूं, जिसके बिना रहना मुश्किल है। मैं उससे बहुत लड़ाई करती हूं। बहुत बुरा भला कहती हूं लेकिन आज तक उसने मुझे कभी बुरा भला नहीं कहा, बस वो सुन लेता है और मुझे माफ कर देता है।
वो बस यही कहता है कि कहीं भी शादी हो, मुझे मत छोड़ना कभी। उसको रात को भी बस इसी वजह से नींद नहीं आती है क्योंकि उसे डर है कि मैं उसे कभी छोड़ न दूं। मैं बस इतना मानती हूं कि शायद मेरी शादी के बाद मैं उसे छोड़ दूंगी या मैं बस इतना मानती हूं कि हमारा प्यार राधा कृष्णा जैसा हो। कृष्ण की शादी राधा से कभी नहीं हुई, रुक्मिणी से हुई हुई लेकिन श्री कृष्ण का प्यार सिर्फ उनकी राधा के लिए था।
मैं बस इतना चाहती हूं कि हम दोनों कभी अलग नहीं हों, मेरी शादी नहीं होगी तो भी चलेगा। मैं हमेशा उसकी बनके रहना चाहती हूं लेकिन ये पॉसिबल नहीं है क्योंकि मेरी शादी होगी। बस यही टेंशन है कि हम कभी मिल नहीं पाएंगे..आज भी उसका प्यार मेरे लिए वही है और वही रहेगा तो मैं उसे कैसे भूलूं…अब बस यहीं टेंशन है।