जिंदगीभर के लिए आ जाओ
मेरे हमसफर तुम आ जाओ
एक आसमान हूं मैं अंधेरी सी
ऐ मेरी रातों के चांद आ जाओ
देखो तो कितनी खामोश हूं मैं
मेरी आवाज लेकर आ जाओ
आज हो तुम एक ख्वाब सही
कल हकीकत बनके आ जाओ
जब गुजरा मुझे छूकर तेरी चाहत का सावन
प्यासी आंखों से टूटे ख्वाबों की बरसात हुई
देखता है वो मुझको तन्हाई में जागता हुआ
चांद कहता है कि सो जाओ बहुत रात हुई
उनके सवालों का आखिर हम क्या जवाब दें
लोग पूछते हैं कि उदास हो, क्या बात हुई
कोई मेरे दर्द को समझता नहीं है ऐ खुदा
तेरी दुनिया में ऐसे बेदर्दों से मुलाकात हुई
तेरे गम में अब मुस्कुराते हैं लब
अब मुझे जीने का सलीका आया है
दर्द उठने पै सूख जाती हैं आंखें
अब मुझे रोने का तरीका आया है
Tere Gham Me Ab Muskurate Hain Lab
Ab Mujhe Jeene Ka Tarika Aaya Hai
Dard Uthne Pe Sukhh Jati Hain Aankhen
Ab Mujhe Rone Ka Tarika Aaya Hai
दर्द के फूलों को तेरे कदमों पे निसार चुका मैं तेरी इबादत की खातिर गुलशन उजाड़ चुका मैं अचानक तुम आ गई मेरी खुशियों की राह में उदासी को फिर अपनी सूरत पे संवार चुका मैं तेरी मोहब्बत का आखिरी कतरा जब सूख गया अपनी आंखों में एक समंदर को उतार चुका मैं आशिकी में न जाने कहां से ये फितरत आ गई जहां में हर शख्स से रिश्ते को बिगाड़ चुका मैं
तूने उसी नाजुक बेजुबां को तोड़ लिया
जिस गुलाब से कभी जरा भी प्यार किया
किसी से अपने दिल को जोड़ने के लिए
टूटा गुलाब देकर प्यार का इकरार किया
ये कैसा प्यार है जो तोड़कर खुश होता है
दुनिया में तूने क्यों ऐसा कारोबार किया
मुरझा गया जब तेरे किसी काम का न रहा
फेक देने का सितम तूने कितनी बार किया
तेरी हर अदा पे ये इल्ज़ाम है
लबो-ज़ुल्फ-आँखों पे इल्ज़ाम है
क्यूँ लायी थी तुम सूरत में अपने
मेरी बर्बादियों के जो सामान हैं
Teri Har Adaa Pe Ye Ilzam Hai
Labo-Julf-Aankhon Pe Ilzam Hai
Kyon Layi Thi Tum Surat Me Apne
Meri Barbadiyon Ke Jo Saman Hain
बस यही गिला है हमें अपनी नाकाम जिंदगी से
एक ख्वाहिश थी आखिरी, तू हमें मिल न सकी
कहां सात जनम तक साथ निभाने का वादा था
कहां सात कदम भी तू मेरे साथ चल न सकी
अब किसी से दिल लगाने का जी नहीं करता
मोहब्बत एक बार जो गिरी फिर संभल न सकी
खुद अपना ही भरोसा था कि जिंदा रहा वरना
तू तो अपने आशिक की जिंदगी बदल न सकी
अभी तुम पास थी तो सबकुछ कितना अच्छा था
अभी जो तुम पास नहीं, तो कुछ भी अच्छा नहीं
एक बार मेरे प्यार पर यकीन करके तो देख लो
बिना आजमाए कहती हो, मेरा प्यार सच्चा नहीं
लाख कोशिश करे दुनिया, टूट नहीं सकता ये
तुमसे बांधा इश्क का धागा इतना कच्चा नहीं
जानता हूं तुमको किसी आशिक की तलाश है
मुझसे तेरा दूर रहना है तेरे लिए भी अच्छा नहीं