
जब अचानक सामने तुम कहीं से आ गए
हम जरा घबड़ा गए, तुम जरा शरमा गए
जवां हुए तो हुस्न तेरा यूं कहर बरपा गया
देखकर तुझे होशवाले राहों में गश खा गए
तेरी नजर पढ़ लेना सबके बस की बात नहीं
दिल का हर बयान तुम काजल में छुपा गए
शायरी में लिखता हूं अपने इश्क का अफसाना
आशिकों को लफ्जों में तेरी झलक दिखा गए
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

ठहर जा ऐ सावन, ठहर जा ऐ बादल
बहने दे निगाहों से थोड़ा तो काजल
छोड़के ओ फरिश्ते तुम जा न सकोगे
जब चिड़िया तुम्हीं से हुई है रे घायल
जानती हूं तुझे जाने कितनी सदी से
जुदाई में भीगा है बरसों से आंचल
अब तू ही बस सहारा है ऐ खुदा मेरे
बिन तेरे लगता है हो जाऊंगी पागल
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

मैं तेरे वास्ते दुनिया के रंजो-गम उठा लूंगी
कोई शोला उठा दिल में, उसे शबनम बना लूंगी
तेरे आने से ही तो मुहब्बत में रंग आई है
अपनी आंखों में इसी रंग का काजल लगा लूंगी
दिल के जलते दाग हैं मेरे दामन में बिखरे
अपने आंचल पे इसे तारों के मानिंद सजा लूंगी
है तेरे इश्क में दर्द भी, शिद्दत भरी उदासी भी
तेरी गर्दिश के साये में अपना जीवन बिता लूंगी
©RajeevSingh #love shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :
Read real life love stories and original shayari by Rajeev Singh