
ठोकरें खाना बंद करेगा आखिर कब
दिल जमाने को समझेगा आखिर कब
मुद्दतों से मुझे ख्वाब दिखा रहा है वो
सारे ख्वाब तोड़ जाएगा आखिर कब
हाल रिश्तों का एक दिन बुरा होते देखा
तू भी तो मुझे धोखा देगा आखिर कब
आईने से कई बार ये पूछती रहती हूं मैं
मेरा वजूद मुझे तलाशेगा आखिर कब
©राजीव सिंह शायरी
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

भूल गया था जो मंजर, वो जमाना याद आया
मुद्दतों बाद दिखी तुम, वो फसाना याद आया
नए शहर की गलियों में खुशी खोज ली तुमने
पुराने शहर की गलियों का वो रोना याद आया
आबाद हो गई किसी की जिंदगी तेरे आ जाने से
किसी को अपनी बर्बादी का तराना याद आया
एक नया दर्द फिर आगोश में ले रहा है मुझे
फिर उस जख्म को जीने का बहाना याद आया
©राजीव सिंह शायरी
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :


न आंखों को चैन न जिगर को करार आया
मेरे हिस्से मोहब्बत में बस इंतजार आया
वो मिल न सकी फिर भी उससे मिलते रहे
खयालों में उसपे मैं सबकुछ निसार आया
बरसता रहा गम आंखों से सावन की तरह
हर मौसम मेरे लिए दर्द की फुहार लाया
अब न रहा कुछ भी इस जमाने से वास्ता
तुझे खोकर दुनिया के रिश्ते बिसार आया
बिसारना- भुलाना
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

मेरी बर्बादी किस हद पे उतर आई है
बेरहम याद है और रात ये हरजाई है
आग इक हमने इस सीने में सुलगाई है
दूसरी आग भी जमाने ने अब लगाई है
कई बरसों से हम तुमसे मिले ही नहीं
फिर भी तुम पास हो, ये कैसी जुदाई है
हमने उसको ही नजाकत से अपनाया है
वो कली जो किसी गुलशन में मुरझाई है
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

दर्द ही इश्क की हकीकत है
मौत से इश्क को मुहब्बत है
बादल आवारा चांद क्यूं पाए
रोनेवालों की यही किस्मत है
ये जमाना तो मेरा दुश्मन है
और जमाने से मुझे नफरत है
कैसे भुलूं मैं जिंदगी में तुझे
मेरी तन्हाई की तू जरूरत है
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

आज की रात बरसेगा रातभर
अश्क नजरों से बहेगा रातभर
जुदाई के हाथ में खंजर होगा
मेरा सीना छलनी होगा रातभर
बेखुदी दिल में रहेगी मेजबानी में
दर्द मेहमान बन रहेगा रातभर
जिसने ठुकराया हमें जमाने में
आज वो याद आएगा रातभर
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

नजरे-मुहब्बत का बस इतना है फसाना
हम तुझे देखते हैं, हमें देखे है जमाना
दलदल भरे रिश्तों से बचके निकल चले
कसम खाए हैं, अब खुद को नहीं रुलाना
चांद की तन्हाई में अब यूं खो चुका हूं मैं
ऐ सितारों अपनी भीड़ में हमको न बुलाना
दर्द की लहरों से जब भीगती है ये आंखे
बहुत मुश्किल होता है समंदर को दबाना
नजरे मोहब्बत- मोहब्बत की नजर
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

तेरे आने से मैं अपना चमन भूल गई
जो निभाना था घर से, वो वचन भूल गई
सात जनमों की भला कौन खबर रखे
तेरी दहलीज पे जब मैं ये जनम भूल गई
क्या जमाना भी करेगा हमसे शिकवा
जब जमाने के कीए सारे सितम भूल गई
दीवानी होकर तेरे पास चली आई हूं
तुमको देखा तो दिल की लगन भूल गई
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
28.635308
77.224960
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

प्यार पाने को शहर के लोग जाते हैं तरस
ये प्यासे लोग क्या जी सकेंगे सौ बरस
अपने ही रिश्तों में रहती हैं इतनी ख्वाहिशें
पूरी न हो तो करते हैं सब एक-दूजे से बहस
घंटों वो परेशान रहे खुशियों की तलाश में
पाया नहीं एक पल भी किसी खुशी का दरस
दुनिया इसी में रफ्ता-रफ्ता मरती जा रही है
शायर की नजर से देखा है जमाने का ये सच
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

जमाना सो गया और मैं जगा रातभर तन्हा
तुम्हारे गम से दिल रोता रहा रातभर तन्हा
मेरे हमदम तेरे आने की आहट अब नहीं मिलती
मगर नस-नस में तू गूंजती रही रातभर तन्हा
नहीं आया था कयामत का पहर फिर ये हुआ
इंतजारों में ही मैं मरता रहा रातभर तन्हा
अपनी सूरत पे लगाता रहा मैं इश्तहारे-जख्म
जिसको पढ़के चांद जलता रहा रातभर तन्हा
(इश्तहारे-जख्म- जख्म का इश्तहार)
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

मेरे दर्द से उसको मतलब नहीं होता
बेवफा का दिल मेरा आशिक नहीं होता
देखती है जमाने में वो हर तरफ लेकिन
उसका चेहरा कभी मेरे जानिब नहीं होता
डूबकर मर गया उस हुस्न में वरना
इश्क मेरा दुनिया में साबित नहीं होता
जिंदगी भर तेरे जलवों में जलता रहा
रू ब रू अब कोई आतिश नहीं होता
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

मेरे जीवन में बड़ी दूर तक वीरानी है
इस जमाने को इस बात पे हैरानी है
एक मुद्दत से खुला है मेरा दरवाजा
चोर तक को यहां आने में परेशानी है
इस फकीरी में भला कौन साथ देता है
लोग कहते हैं कि यह मेरी नादानी है
इश्क मुझको है तुमसे, चीज़ों से नहीं
दिले-नाचीज है कि तू भी दीवानी है
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :
Read real life love stories and original shayari by Rajeev Singh