
तेरी जिंदगी भी जानेमन कितनी बेमिसाल है
सारी दुनिया जिसपे मरती वो तेरा ही जमाल है
एक तू है जो रोए तो दामन बिछा देते हैं लोग
एक हम हैं जो रोएं तो कोई देता नहीं रुमाल है
तू खुश रहे, चहके तो खुश हो जाता है जमाना
तू गमगीन हो तो हर तरफ मच जाता बवाल है
कोई बरबाद हुआ तो कोई मयखाने पहुंच गया
लेकिन तुझपे कभी उठता नहीं कोई सवाल है
©राजीव सिंह शायरी
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

तुम हो यहीं पे कहीं, तेरा नाम सोचता हूं
इस शहर में तेरे होने के निशान खोजता हूं
इन गलियों से गुजरते हुए मेरी जानेमन अक्सर
तेरे कदमों की आहट सुन वो मकान खोजता हूं
तेरे खयालों से खिंचकर यूं बेखबर सा चलता
अपने इश्क का वो दिलकश मकाम खोजता हूं
मेरी तलाश देखकर कहते हैं ये दुनिया वाले
अपनी मौत का मैं जीते जी सामान खोजता हूं
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

है इश्क एक गुनाह तो ये गुनाह कर लिया
तेरे दर्द से इस दिल को तबाह कर लिया
गम बहुत हैं जिंदगी में इसलिए जानेमन
खामोशी से ही प्यार बेपनाह कर लिया
मेरी नजर में हर जगह तुम ही बसी हो
जर्रे-जर्रे को इस मंजर का गवाह कर लिया
गुलाब के कांटों से भी रिश्ता रहा अपना
गुलशन में रहके सबसे यूं निबाह कर लिया
©RajeevSingh # love shayari
28.635308
77.224960
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :


अब जानेमन तू तो नहीं, शिकवा-ए-गम किससे कहें
या चुप रहें या रो पड़ें, किस्सा-ए-गम किससे कहें
मुझे देखते ही हर निगाह पत्थर सी क्यूं हो गई
जिसे देख दिल हुआ उदास,हैं आंखें नम,किससे कहें
इस शहर की वीरां गुलशनें, हैं फूल कम, कांटे कई
दामन मेरा छलनी हुआ, हम दर्दो-गम किससे कहें
कोई रहगुज़र तो देर तक टिकता नहीं कदमों तले
तेरा निशां है कहीं नहीं, मंज़िल न सनम, किससे कहें
©RajeevSingh #love shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :
Read real life love stories and original shayari by Rajeev Singh