
फना हो गया हूँ, तन्हा हो गया हूँ
ऐ यार तुमसे जुदा हो गया हूँ
माज़ी के जितने तसव्वुर हैं मेरे
मैं सबसे अचानक खफा हो गया हूँ
दिल से शिकायत करें भी तो कैसे
मैं जिसके लिए शिकवा हो गया हूँ
तुमसे कहानी शुरू जो हुई थी
मैं आज उसकी इन्तहा हो गया हूँ
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

रात गहरी हुई बस्ती बड़ा सुनसान हुआ
ऐसे माहौल से ही दिल मेरा गुलफाम हुआ
इन अंधेरों में गजल मैं किसपे लिखता
बड़ी मुश्किल से शमा का इंतजाम हुआ
तुम तसव्वुर से निकलकर रूबरू आओ
अब हकीकत ही जिंदगी का इम्तहान हुआ
क्या सुनाऊं मैं तुम्हें ये जरा खुलके बोलो
तेरी खामोशी से अब मैं तो परेशान हुआ
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

शीशे के खिलौनों से खेला नहीं जाता
रेतों के घरौंदों को तोड़ा नहीं जाता
जलते हुए दिलों की निशानी जो दे गया
कुछ ऐसे चिरागों को बुझाया नहीं जाता
बनती हुई तस्वीर तेरी चांद बन गई
अब मेरे तसव्वुर का उजाला नहीं जाता
अपनों ने उसे इतना मजबूर कर दिया
कि घर में सुकून से अब जिया नहीं जाता
तसव्वुर – खयाल
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

गूंज ना पाई मेरी आहें मरते दम तक
कह ना पाई उनसे बातें मरते दम तक
जो तसव्वुर में आया हमनफस बनकर
वो कभी रू-ब-रू न था मरते दम तक
मयकशी लब पे थी, दर्द आंखों ने पीया
प्यास बढ़ती ही गई मेरी मरते दम तक
जख्म ही मर्ज था और गम ही दवा उसकी
ये उदासी ही रहनुमा रही मरते दम तक
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

सारे इल्ज़ाम को मजबूर के ही नाम करेंगे
नाम जब तूने दिया है तो बेवफा ही रहेंगे
कुछ तसव्वुर से लिया, कुछ हकीकत ने दिया
जख़्म कितने भी मिले, फिर भी तुम्हें याद करेंगे
हम सलाखों में जीए जाते हैं अपनों के लिए
उनके एहसानों तले खुद को बर्बाद करेंगे
अपनी गर्दिश में किसी की जरूरत क्या है
दर्दे-दुनिया को सहेंगे, यूं ही तन्हा ही मरेंगे
(तसव्वुर- कल्पना, खयाल)
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :
Read real life love stories and original shayari by Rajeev Singh