
कैसी है आशिक की फितरत, क्या कहूं
इसे सुकूने दिल से है नफरत, क्या कहूं
दिल लगाया तो अक्ल क्यों कम हो गई
नादानों सी हो गई है हरकत, क्या कहूं
जिंदगी का क्या होगा, कह नहीं सकता
किधर चली गई मेरी किस्मत, क्या कहूं
जमाने से वो आखिरकार इतनी डर गई
दे न सकी मिलने की मोहलत, क्या कहूं
©राजीव सिंह शायरी
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

मेरा यार कभी मुझसे यारी निभाना नहीं भूला
जब भी मिला मौका, दिल दुखाना नहीं भूला
उसकी फितरत में बेवफाई इस कदर बसी थी
हम करते रहे वफा, वो धोखा देना नहीं भूला
दूध पिलाता रहा मैं एक आस्तीन के सांप को
आखिरकार वो एक दिन मुझे डसना नहीं भूला
जब देखा मासूमियत में छिपा खतरनाक चेहरा
जिंदगीभर मैं उस यार का बुरा सपना नहीं भूला
©rajeev singh shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

मुझे देखकर ही डर जाते हैं लोग
रास्तों में मिलते ही कतराते हैं लोग
मेरी यारी जब किसी से बढ़ती है
पीठ पीछे उसे खूब समझाते हैं लोग
अगर भूल से कोई तारीफ करे मेरी
उस बात को वहीं दफनाते हैं लोग
मेरा दुश्मन जो कहीं पे मिल जाए
उसे तहे दिल से गले लगाते हैं लोग
सच कह देता हूं किसी के मुंह पर
मेरी इसी फितरत से घबड़ाते हैं लोग
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :


तन्हाइयों के गम आँखो से बहे जाते हैं
कुछ बात है दर्द में जो यूँ जीए जाते हैं
बहुत है तमन्ना कि एक मुस्कान चेहरे पे खिले
मगर तेरी उम्मीद में हम उदास हुए जाते हैं
सबको ऐतराज है दुनिया में मेरी फितरत पे
कि क्यूँ मैं तुमपे ये जाँनिसार करता हूँ
लोग कहते हैं कि सैकड़ों परियाँ हैं यहाँ
फिर जुदा होके क्यूँ तेरा इंतजार करता हूँ
दुनिया ये नहीं जानती कि जिनको दर्द होता है
वो जिस्म से नहीं, दिल से प्यार करते हैँ
और ऐसा दिल लाखों में किसी एक में रहता है
जिसमें दर्द होता है, वो सच्चा प्यार करते हैं
©RajeevSingh #love shayari
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :

आईना दूर ना हो मुझसे, मैं तन्हा हूं
साथ रहने दे मेरा अक्स, मैं तन्हा हूं
कौन चाहेगी जमाने में दीवाने को
हुस्न दौलत है अमीरों को, मैं तन्हा हूं
प्यार करते हैं लेकिन वफा नहीं करते
देखकर उनकी ये फितरत, मैं तन्हा हूं
तूने हाथों में लगाए हैं गैरों से हिना
मेरा दामन रहा बेरंग, मैं तन्हा हूं
©RajeevSingh # love shayari #share photo shayari
28.635308
77.224960
IF YOU LIKE PLEASE SHARE THIS :
Read real life love stories and original shayari by Rajeev Singh