अब बचा क्या है जो तुम लेने आई हो
जानेजां तुम बहुत देर से अब आई हो
प्यार में मिटना तो आशिक की किस्मत में है
कैसे कह दूं मैं कि तुम बड़ी हरजाई हो
मैं जितना झेल चुका, क्या उतना काफी नहीं
फिर कुछ ऐसा न करो कि जगहंसाई हो
अब जो आई हो तो कैसे कहूं चली जाओ
बताओ क्या करूं, तुम क्यों यहां आई हो